logo

घुटना टेककर दिया ज्ञापन यूरिया के लिय ज्ञापन - धरना करने वालो के नाम नोट प्राथमिकता से उन्हें यूरिया देने का आश्वास


घुटना टेककर दिया ज्ञापन यूरिया के लिय ज्ञापन
- धरना करने वालो के नाम नोट प्राथमिकता से उन्हें यूरिया देने का आश्वासन दिया
होशंगाबाद |
बनखेड़ी तहसील कार्यालय राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने यूरिया की मांग को लेकर घुटने टेककर ज्ञापन दिया | बनखेड़ी तहसील कार्यालय में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले लगभग 30 किसानो ने धरना प्रदर्शन किया | ज्ञापन बनखेड़ी तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार निधि पटेल को दिया गया | धरना पर बैठे किसान से बात करने के लिए बनखेड़ी एमपी स्टेट एग्रो प्रभारी एमएस राठौर ने बताया कि अभी 12 सौ किसानो को यूरिया देना है | लेकिन प्रतिदिन 35 टोकन ही कट रहे है | ऐसी स्थिति में हम जल्द सभी किसानो को यूरिया उपलब्ध नहीं करा सकेंगे | ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के किसान नेता सोमनाथ तिवारी , जितेंद्र भार्गव , कृष्णकांत पटेल , गणेश कुशवाहा ,चंद्रभान पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे |
आंदोलन करने में मिलेगा यूरिया
ज्ञापन सौपते समय नायब तहसीलदार निधि पटेल ने किसान नेताओ से कहा कि जो लोग ज्ञापन देने आये है उनके पूरे नाम और मोबाइल नम्बर एक कागज पर लिखकर दे दे | उनकी यूरिया के लिए पर्ची बनवा देंगे | इस पर किसान नेता जितेंद्र भार्गव और पंकज प्रजापति द्वारा धरना स्थल पर मौजूद 32 किसानो के नाम लिखकर नायब तहसीलदार को सौप दिया | किसान नेता सोमनाथ तिवारी ने बताया कि यूरिया सभी किसानो को समान रूप से मिलना चाहिए | धरना करने पर यूरिया मिलता है तो क्षेत्र के सभी किसानो को तहसील कार्यालय में आकर धरना करना चाहिए |  
भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं
कोरोना संक्रमण के बाद अब रोको तोको अभियान और नाइट कर्फ्यू लग गया है | ऐसी स्थिति में भी दुकानदार देर रात को यूरिया बेच रहे है | भाजपा
भाजपा के मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल ने सोमवार की रात को बनखेड़ी तहसीलदार और पिपरिया एसडीएम को फ़ोन पर यूरिया बिकने की सूचना दी थी | जिसकी जांच करने मौके पर तहसीलदार आलोक पारे भी पहुंचे | लेकिन दुकानदार पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई |
अभी की स्थिति में यूरिया कही भी नहीं है | एमपी एग्रो में केवल 1 बोरी यूरिया शेष बची है | बुधवार को रेक लगने की संभावना है | उसके बाद वितरण की व्यवस्था बनाई जाएगी | - आलोक पारे , तहसीलदार, बनखेड़ी

19
14669 views