logo

प्रतापगढ़ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पट्टी तहसील के सराय रजई गांव में आज स्वर्गीय रामकिंकर पूर्व केंद्रीय मंत्री भ

प्रतापगढ़ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पट्टी तहसील के सराय रजई गांव में आज स्वर्गीय रामकिंकर पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के सौवें जन्म दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया समारोह में सबसे पहले उपस्थित अतिथियों वक्ताओं एवं आगंतुकों ने स्वर्गीय रामकिंकर एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय विमला देवी की समाधि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम के आरंभ में अशोक किंकर ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता मास्टर रुकनुद्दीन ने किया समारोह में हाजी रुकनुद्दीन ने सर्वप्रथम रामकिंकर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। हेमंत नंदन ओझा कार्यक्रम संयोजक में रामकिंकर जी का जीवन परिचय दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर लाल जी त्रिपाठी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान पुरातत्वविद डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा पूर्व बैंक प्रबंधक बीपी त्रिपाठी डीपी इंसान पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सरोज पूर्व प्रमुख शांति सिंह जगदीश प्रसाद मिश्र पूर्व प्राचार्यडॉ वीके सिंह डॉक्टर नीरज त्रिपाठी मजदूर नेता राम सूरत एडवोकेट सलीम उद्दीन खान शहर कमेटी कांग्रेश के अध्यक्ष इरफान अली आई पी तिवारी निर्भय प्रताप सिंह मुख्तार खान  आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामकिंकर जी सन 1952 से पांच बार विधायक हुए उत्तर प्रदेश सरकार में उप मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री हुए बाराबंकी से दो बार सांसद हुए राज्य मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री हुए पांच पांच विभागों के कैबिनेट मंत्री थे लेकिन उन्होंने अपने जीवन को अत्यंत ही सादगी ईमानदारी के साथ जिया उन्होंने व्यक्तिगत संपदा अर्जित करने से अपने आप को काफी दूर रखा उनकी ईमानदारी और निष्ठा के नाम पर शपथ ली जा सकती है उन्होंने ऐसी इमानदारी के साथ अपने जीवन को जिया वह हमेशा समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में परिश्रम से मुंह नहीं मोड़ा खुद दैनिक रूप से रोज अपनी खेती में परिश्रम करते थे हजारों लोगों को उन्होंने नौकरी दिलाई सड़के बनवाई लेकिन जिसकी भी मदद की उससे कोई अपेक्षा नहीं किया वह वास्तव में समाजवादी गांधीवादी सिद्धांतों के पक्के सिपाही थे वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में ऐसे व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए ताकि नौजवान उससे प्रभावित हो सके। समारोह में रामकिंकर जी की पौत्री सौम्या किंकर ने अपना ओजस्वी और आकर्षक वक्तव्य दिया। इस अवसर पर रामकिंकर न्यास में स्वर्गीय रामकिंकर के परिवार की ओर से ₹251000 की धनराशि रामकिंकर स्मृति न्यास में देने की घोषणा की गई और कहा गया कि इससे लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्य किया जाएगा समारोह में यह भी घोषणा की गई कि वर्ष भर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा 2 जनवरी 2023 को जन्मशताब्दी समारोह का समापन भी सराय रजई मैं भव्य स्वरूप में किया जाएगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से पारसनाथ यादव आर डी यादव,संजय सिंह,पप्पू सिंह, भास्कर वर्धन शुक्ला,हर्षवर्धन शुक्ला,असलम खान,इंद्र प्रसाद तिवारी अधिवक्ता,राम नरेश एडवोकेट, श्याम लाल सरोज अधिवक्ता,अशोक सिंह अधिवक्ता, राजेश मौर्य (बाराबंकी),योगेंद्र मौर्य, राम शंकर मौर्य,अधिवक्ता,
लेखराज, प्रवीण कुमार,रामशंकर  एडवोकेट
(ज्ञानपुर) शमसुद्दीन,अशोक कुमार सिंह अधिवक्ता,
संत प्रसाद जयप्रकाश, संतोष कुमार जगत नारायण, शेर बहादुर,रामचरित्र,राम सजीवन,राज कुमार सरोज,सुरजीत सरोज,
समरजीत, चन्दर पूर्व प्रधान, चंद्र भूषण,
सीताराम यादव, लालता प्रसाद हरिप्रसाद पारसनाथ दीपक कुमार,युद्धवीर,अनिल कुमार,मनोज डब्बू, प्रदीप,मनोज, विजय सच्चिदानंद ,राम कल्प यादव प्रधान सराय रजई,व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन जगदीश प्रसाद मिश्र एवं हेमंत नंदन ओझा ने किया ।

3
14668 views
  
1 shares