logo

बिहार : CRPF के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, बिहार में तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़

बिहार : CRPF के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, बिहार में तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मिली जानकरी के मुताबिक जवानों की कोरोना जांच कराई गई थी जिनमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव जवानों को अस्पताल पहुँचाया गया है. संक्रमित जवानों के अस्पताल पहुँचते ही लोगों में हड़कंप मच गया है. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर सक्रिय होने के बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राजधानी पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में अब सरकार इससे निपटने के लिए नई पाबंदियों की तरफ आगे बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हालात को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं

बताते चलें कि आज देर शाम इस मामले पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में बिहार में नई पाबंदियों को लेकर फैसला किया जाएगा.  कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बिहार में कल कोरोना के 344 नए मामले सामने आएं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1385 हो गयी है.

3
18048 views
  
20 shares