logo

शुरू हुई बच्चों की वेक्सिनेशन, दिखा उत्साह कोरोना के तीसरी लहर ओमिक्रोन के खतरे के बीच सोमवार को सरैयाहाट सामुदायिक

शुरू हुई बच्चों की वेक्सिनेशन, दिखा उत्साह

कोरोना के तीसरी लहर ओमिक्रोन के खतरे के बीच सोमवार को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 18 वर्ष तक बच्चों का कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई। जिसमें पहले दिन कुल 20 बच्चों को को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वैक्सीन लेने वाले बच्चों में काफी उत्साह भी देखा गया। कोरोना वैक्सीन ले रही जमुआ गांव की अंशु कुमारी ने बताया कि इस वैक्सीन का हमलोग कब से इंतजार कर रहे थे। बताया कि बड़े लोगों को कोरोना वैक्सीन लेते देखते थे तो हमें लगता था कि हमलोग को कब मिलेगा। टीका लेने में कोई दिक्कत नहीं हुआ। पहले स्कूल जाने में भी कोरोना का भय लगता था। लेकिन अब भय नहीं लगेगा। इसके साथ ही 28 दिन बाद दूसरी डोज भी मिल जाएगी। दूसरे बच्चों को भी कोरोना का टीका अवश्य लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के सुरक्षा के लिए बेहतर काम किया है। जो धन्यवाद के पात्र हैं। सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि पहले दिन टीका लेने के लिए कम बच्चे आए। इसकी जानकारी सभी को होने पर यहां बच्चों का भीड़ लगने लगेगा। स्वास्थ्य विभाग जरूरत पड़ने पर बच्चों के लिए उनके विद्यालय और पंचायत स्तर पर भी वेक्सिनेशन कैम्प लगाएगा। डॉ ओमप्रकाश ने लोगों से अपील की सभी लोग अपने अपने बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा दें।

0
14635 views