logo

फतेहपुर - पुलिस व आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता **************  उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधान स

फतेहपुर - पुलिस व आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता **************
 उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिनस्तो को सतर्क रहने की हिदायत की थी। जिसका नतीजा रहा कि फतेहपुर जिले  की बिन्दकी कोतवाली की पुलिस,एसओजी टीम व आबकारी पुलिस को भारी मात्रा में शराब बनाने के केमिकल, रैपर, ढक्कन, वाहन व अन्य चीज़ों को बरामद करने सफलता हाथ लगी। वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया आगामी विधान सभा चुनाव में शराब माफियाओ द्वारा अवैध शराब बेंचकर पैसा कमाने के उनके मंसूबो को ध्वस्त किया है। चार अभियुक्त पकड़े गए है जो अंतर्जनपदीय गिरोह से है। जिसमे जनपद बाँदा, फतेहपुर जो कानपुर से सम्बंधित है। इनके पास से 80 जरीकेन से 4 हज़ार लीटर ओवर प्रूफ जो प्योर स्प्रिट होती है। उससे एक लाख पव्वे तैयार होते जिसकी कीमत 60 से 70 लाख आंकी गई है। साथ ही 260 लीटर शराब भी बरामद हुई है। यूरिया, होलो ग्राम 50 हज़ार से ज़्यादा बरामद हुए है। रैपर जो मस्ती ब्रांड का है 7,500 बरामद हुआ है। ढेर सारी सामग्री जो यह लोग शराब बनाने में मिलते है वह बरामद हुई है। यह जनपद की बहुत बड़ी उपलब्धि है इस मे माफियाओ की कमर तोड़ी गई है। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एन ए से एक्ट की कार्यवाई हम करेंगे। इसमे एसओजी की टीम बिन्दकी कोतवाली की टीम व आबकारी पुलिस को सफलता मिली है पूरी टीम को हमारी तरफ से 25 हज़ार का नगद इनाम भी दिया जा रहा है।

बाईट - राजेश कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक फतेहपुर )

69
14670 views
  
27 shares