logo

कोतवाली गेट के पास , सड़क पर नली का भरा पानी, नगर पालिका बेफिक्र। कायमगंज रेलवे रोड पर स्थित कोतवाली गेट के सामने यही

कोतवाली गेट के पास , सड़क पर नली का भरा पानी, नगर पालिका बेफिक्र।

कायमगंज रेलवे रोड पर स्थित कोतवाली गेट के सामने यहीं पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय भी बना है, इस स्थान पर सड़क के फुटपाथ से लेकर मुख्य मार्ग तक पिछले लगभग 7 - 8 दिन से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसका मुख्य कारण यहां से निकलने वाला नाला बंद बताया जा रहा है। नाला चोक होने के कारण ही उस में बहने वाला कचरा युक्त पानी भर गया है। व्याप्त गंदगी एवं भरे गंदे कीचड़ युक्त पानी में घुसकर यहां से आने जाने वाले हर एक वाहन तथा पैदल निकलने वालों को जाना पड़ रहा है। इसी के साथ सुलभ शौचालय का प्रयोग करने के लिए जाने वाले पुरुष और महिलाओं को भी यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को भी इसी गंदगी युक्त जलभराव से होकर गुजारना पड़ रहा है। 01 सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर ने समस्या का समाधान करना तो दूर की बात है।इधर मुड़कर भी नहीं देखा । मोहल्ले वाले कह रहे थे कि अब तक कई बार नगर पालिका को लिखित सूचना देकर समस्या निराकरण के लिए अनुरोध किया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

0
17235 views
  
1 shares