logo

फतेहपुर-ऑनलाइन ठगी शिकार हुए लोगो के 2 लाख 93 हजार 997 रू0 साइबर क्राइम सेल ने दिलाये वापस *****  लगातार बढ़ते साइ

फतेहपुर-ऑनलाइन ठगी शिकार हुए लोगो के 2 लाख 93 हजार 997 रू0 साइबर क्राइम सेल ने दिलाये वापस *****
 लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने व आमजमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन में साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये साइबर अपराध के शिकार पीड़ितों के कुल 2,93,997 रूपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये । 

वीओ - उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के लिलम्बरपुर गाँव निवासी भगवान दास निवासी लिलम्बरपुर ने एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उसके बड़ौदा यूपी बैंक शाखा विकास भवन खाते से 100000/- रूपये किसी के द्वारा ATM के माध्यम से निकाल लिये गये थे। जिसको साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल कार्यवाई करते हुए खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सम्बन्धित बैंक के अधिकारियों से सम्पर्क कर वादी के पूरे 100000 रूपये आवेद के खाते में वापस कराये गये । 

वीओ-1 इसी तरह संतोष कुमार निवासी खैरापुर कटोघन थाना खागा के शिकायती पत्र में एटीएम क्लोन कर उसके खाते से कुल 75000 रूपये निकाल लिये गये थे। जिसको तत्काल साइबर क्राइम सेल ने शिकायत दर्ज कराई और साइबर सेल द्वारा आवेदक के पूरे 75000  रूपया वापस कराया गया। इसी तरह ऑन लाइन ठगी के शिकार हुए कुल 6 लोगो के 2,93,997 रुपए 
साइबर क्राइम सेल द्वारा वापस दिलाये गए। 

बाईट - राजेश कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक फतेहपुर )

4
14666 views
  
1 shares