logo

मथुरा में रविवार को कोरोना का हुआ विस्फोट एक्टिव केसों की संख्या 46 हुई मथुरा। ब्रज में नए साल के दूसरे दिन रविवार

मथुरा में रविवार को कोरोना का हुआ विस्फोट एक्टिव केसों की संख्या 46 हुई

मथुरा। ब्रज में नए साल के दूसरे दिन रविवार को कोरोना बम फूटा है। एक साथ 11 केस सामने आए। इनमें 4 पर्यटक है जबकि 7 स्थानीय। जिला प्रशासन और स्वास्थय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 46 हो गयी है। कोविड पॉजिटिव मरीजों के लगातार सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग भी बढ़ा दी है। कोविड अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिये विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है। 

नए साल की शुरुआत ब्रज के दर्शन कर शुरू करने को लाखों भक्त मथुरा , वृंदावन सहित ब्रज के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर पहुंचे। जनपद में भीड़ बढ़ी तो कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को 

कोविड लैब से मिली रिपोर्ट में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
स्वास्थ्य विभाग ने केस बढ़ने के साथ ही कोविड टेस्ट भी बढ़ा दिए हैं। शनिवार को विभाग ने रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टेस्टिंग की। विभाग ने 3926 सैंपल लिए जिसमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 4 पर्यटक ,एक 35 वर्षीय पुरुष ज्योति नगर से, एक 76 वर्षीय व्यक्ति राधा पुरम से, एक पुरुष 2 महिला प्रकाश नगर से जबकि 2 वृंदावन से पॉजिटिव मरीज थे।

जनपद में 16 लाख 10 हजार 856 लोगों को पहली डोज जबकि 8 लाख 6 हजार 663 को दोनों डोज लग चुकी हैं। कुल मिलाकर अभी तक 24 लाख 76 हजार 919 डोज वैक्सीन की लग चुकी है। नोडल अधिकारी डा भूदेव ने बताया कि सरकारी के आंकड़ों के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के 90 प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। अब तीन जनवरी से कोविड टीकाकरण में 15 से 18 कि बच्चों को भी शामिल कर लिया है।

 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण पंजीकरण के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।बच्चों को सिर्फ को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी। अभिभावक ऑनलाइन जाकर अपने बच्चों के टीकाकरण को अपना नामांकन करा सकते हैं। अभिभावक ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते समय जगह निश्चित कर लें। वैक्सीनेशन को लेकर पहले भी काफी मतभेद थे लेकिन कोरोना के एक बार फिर बढ़ते मामलों से अपने बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने को तैयार हैं

0
14657 views