logo

चमोली / उत्तराखंड *जिले के 194 विद्यालयों में 27743 बच्चों को लगाई जाएगी कोवीड वैक्सीन* *स्वास्थ्य विभाग चमोली

चमोली / उत्तराखंड

*जिले के 194 विद्यालयों में 27743 बच्चों को लगाई जाएगी कोवीड वैक्सीन*

*स्वास्थ्य विभाग चमोली ने तैयारियां की पूरी*


3 जनवरी से शुरू होने वाले 15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों के टीकाकरण के स्वास्थ्य विभाग चमोली ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 194 विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य संचालित होगा।पूरे जनपद में 27743 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है । इस अभियान के दौरान सभी लाभार्थियों को cowin पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ साथ ऑन स्पॉट पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।अभियान के दौरान केवल कोवैक्सीन ही प्रयोग में लाई जाएगी।
अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है
अभियान के दौरान 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु विकासखंड वार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत विकासखंड जोशीमठ जोशीमठ 2250, चमोली 3130, शहरी क्षेत्र गोपेश्वर 1800, घाट 2520, कर्णप्रयाग 4320, नारायणबगड़ 2250, थराली 2600, देवाल 2000, गैरसैंण 4143, एवं पोखरी 2430 अभियान हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान की सफलता हेतु जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन के अनुसार शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी समन्वय कर टीकाकरण कार्य संपन्न करवाया जाएगा इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लान तैयार कर शिक्षा विभाग को भी उपलब्ध करवा दिया गया है।

15 वर्ष से 18 वर्ष के जो लाभार्थी किसी भी कारण से विद्यालयों में पंजीकृत नहीं है उनका आशा कार्यकर्ती के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करवाया जा रहा है तत्पश्चात उनका वैक्सीनेशन उनके नजदीकी विद्यालयों में करवाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण की डोज अवश्य लगवाए।

20
16700 views