logo

हो जाएं सावधान : देश में ओमिक्रोन के अब तक 1270 केस, कोरोना के मामलों में भी उछाल देश में तीसरी लहर की दस्तक हो चुक

हो जाएं सावधान : देश में ओमिक्रोन के अब तक 1270 केस, कोरोना के मामलों में भी उछाल

देश में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस 1270 तक पहुंच गए हैं.

बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,764 नए मामले सामने आने और 220 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है.

भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन के 309 नए मामले सामने आने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है. 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. उसके बाद दिल्ली में 370 मामले और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमिक्रोन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए. इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए.

19
18665 views
  
10 shares