logo

बनासकांठा के कांकरेज तहसील के वडिया गाँव की प्राथमिक विधालय पर ग्रामीणो ने मिलकर ताला लगा दिया बनासकांठा जिले के कांक

बनासकांठा के कांकरेज तहसील के वडिया गाँव की प्राथमिक विधालय पर ग्रामीणो ने मिलकर ताला लगा दिया

बनासकांठा जिले के कांकरेज तहसील के वडिया गाँव में वडिया प्राथमिक विद्यालय में पिछले 6 वर्षों से प्राथमिक सुविधाओं का अभाव है। इस विधालय मे विधार्थीओ को पेड के नीचे बैठाकर पढ़ाया जाता है।विधालय मे अच्छे ढंग का कमरा भी नहि है जो विधार्थी उनमे बैठकर अपनी पढ़ाई कर पाए।ईसी से तंग आकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्थानीय स्तर से गांधीनगर तक बार-बार आवेदन देने के बावजूद इन मांगों को पूरा नहीं किया गया और मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगा दिया और बच्चों को अध्ययन के उद्देश्य से स्कूल भेजना बंद कर दिया।माता-पिता द्वारा स्कूल को बंद करने का फैसला करने के बाद स्कूल के शिक्षक भी माता-पिता को मनाने के लिए पहुंचे। लेकिन विधार्थीओ के माता-पिता ने भी शिक्षकों की बात नहीं मानी और स्कूल में अपने बच्चो को विधालय मे भेजने से इनकार कर दिआ।
इस संबंध में शिक्षकों ने कहा, ''यदि सरकार द्वारा विधार्थी के माता पिता की इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाता है तो स्कूल में पढ़ने वाले 170 बच्चों की बिगड़ती शिक्षा को रोका जा सकता है।   

70
16517 views