logo

ACB ने हजार या लाख नहि सिर्फ 10 रूपये की रिश्वत लेते कर्मचारी को रंगेहाथ पकडा  गुजरात मे सरकारी कार्यालय में आम

ACB ने हजार या लाख नहि सिर्फ 10 रूपये की रिश्वत लेते कर्मचारी को रंगेहाथ पकडा 

गुजरात मे सरकारी कार्यालय में आम लोगो के कोई भी कार्य मुक्त मे ही करने होते है।इस तरह बीपीएल कार्ड वाले लोगों को बीपीएल का दाखिला मुफ्त देना होता है। लेकिन इस बात पर ध्यान न देते हुए आम लोग से रिश्वतखोर कर्मचारी 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की रिश्वत ले लेते है और अगर रिश्वत की रकम नहीं दी जाती है तो लोगों को धक्का खाना पडता है।आज हर जिले में नरेगा से लेकर हर छोटे मोटे काम के लिए कुछ करार आधारित कर्मचारी तो रिश्वतखोरी से डरते ही नहि है। किसानों और लाभार्थियों की शिकायत है कि बडे अधिकारी भी इनकी बाते नहि सुनते।इसलिए मजबूरन जागरूक नागरिकों को ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। 
ऐसा ही मामला नर्मदा जिले के नांदोद तहसील पंचायत के कार्यालय मे आया है । डी.आर.डी.ए शाखा के करार आधारित कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण शनाभाई तलार लाभार्थी से बीपीएल का दाख़िला के लिए 10 रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगेहाथ पकड़ लिया।रिश्वत लेते कम्प्यूटर ऑपरेटर पकडा गया है। वो भी 10 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है।और ईस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर शुरु कर दी गई है।

16
14653 views