logo

*पुलिस महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन मे सोहागपुर पुलिस ने दोहरे अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश* *बेटे ने ही किया

*पुलिस महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन मे सोहागपुर पुलिस ने दोहरे अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश*



*बेटे ने ही किया रिस्तों को शर्मसार कर डाली अपनी वृद्ध माॅ और जवान भाई की हत्या*



*होशंगाबाद/ सोहागपुर*। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी के मार्गदर्शन में एव पुलिस अधीक्षक डाॅ  गुरूकरण सिंह के मार्गदर्शन मे एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिह के निर्देशन में व पिपरिया एसडीओपी शिवेन्दू जोशी के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक और उनकी टीम ने दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की है। एएसपी अवधेश प्रताप सिह ने बताया कि मगंलवार की दरभियानी रात सोहागपुर थाना के अंर्तगत नवलगाव कालोनी मे बेटे की लाश घर के अंदर अलग अलग खटिया मे साडी से बंधी मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ गुरूकरण सिह, एफएसएल टीम, डाग स्कवाड और सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक पुलिस टीम सहित पहुचे थे और निरीक्षण किया।मौके पर पाया गया कि 60 वर्षीय सानिया बाई नागवंशी और उसका 27 वर्षीय बेटे विजय की साडी से गला घोट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा था।मामले मे सोहागपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 571/21 धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया।पत्रकार वार्ता मे एएसपी अवधेश प्रताप सिह ने बताया कि विवेचना के दौरान संदेही और साक्ष्य के आधार पर लीलाधर नागवंशी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। लीलाधर नागवंशी मृतिका सानिया बाई का बडा बेटा था ।और मृतक विजय का बडा भाई था।पुलिस अभिरक्षा मे जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी दो शादिया हुई थी।पहली पत्नी शोलापुर महाराष्ट्र मे खाना बनाते समय जलकर मर गई थी।इसके बाद उसने दूसरी शादी संध्या बाई से की थी जिसके दो बच्चे थे।अप्रैल 2021मे उसकी पत्नी संध्या बाई उसे छोडकर चली गई थी।तब से ही ससुराल वालो से उसका विवाद चल रहा था।साथ ही उसके छोटे भाई विजय का मानसिक संतुलन भी ठीक नही चल रहा था और माॅ भी बीमार चल रही थी।लीलाधर ने पुलिस को बताया कि इन सबके चलते वह काफी परेशान था उसने अपनी पत्नी से बदला लेने एव ससुराल वालो को फसाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम देना कबूल किया है।बताया गया कि अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी लीलाधर पिता मिरचूलाल नागवंशी 39 वर्ष नवलगाव को 29/12/21 को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई मे सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक,उपनिरीक्षक धर्मेद्र वर्मा, उपनिरीक्षक दीपक भौडे,उपनिरीक्षक सुरेश फरकले,प्रधान आरक्षक प्रकाश चौहान, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर आरक्षक मोहसिन खान, आरक्षक अनिल पाल,अंकित धनगर,आरक्षक रोहित ठाकुर, आरक्षक सुनील उमरिया,आरक्षक राहुल,आरक्षक तवरेज का सराहनीय योगदान रहा है।

2
16734 views