logo

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की कला-संस्कृति की थाती इतनी समृद्ध है जो पूरी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की कला-संस्कृति की थाती इतनी समृद्ध है जो पूरी दुनिया में फिल्मों और धारावाहिकों के माध्यम से परोसी जा सकती है। नानी-दादी की कहानियों से लेकर यहां का नृत्य-गीत-संगीत ही नहीं जीआई उत्पाद भी वैश्विक पहचान पाएंगे। इन सब का रास्ता यूपी की फिल्मसिटी से गुजरेगा।

उन्होंने फिल्मसिटी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगी। हमारी फिल्मों और धारावाहिकों के पोस्ट प्रोडक्शन में विशेष भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्हीं प्रतिभाओं के बल पर हम यूपी को पोस्ट प्रोडक्शन का हब बनाएंगे। फिल्म बंधु की ओर से आयोजित काशी फिल्म महोत्सव के औपचारिक समापन समारोह में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी काशी की परिकल्पना की है जहां विरासत भी है और विकास भी है। यहां आध्यात्म का पाठ पढ़ाने वाले गंगा के घाट हैं, प्राकृतिक सौंदर्य का बोध कराने वाला भगवान बुद्ध का सारनाथ है तो अत्याधुनिक ऑडिटोरियम रुद्राक्ष, पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल और पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन प्लांट भी हैं। मैं देशभर के फिल्मकारों से अनुरोध करता हूं कि वे बनारस आएं। इस शहर की हर सड़क, हर गली-चौराहे पर आप को आप की फिल्म के लिए बहुत कुछ मिलेगा।

0
17765 views