logo

Sourav Ganguly Corona Positive: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए, अस्पताल में भर्ती हुए ई दिल्ली. ब

Sourav Ganguly Corona Positive: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए, अस्पताल में भर्ती हुए
ई दिल्ली. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भारत के पूर्व कप्तान को अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं. गांगुली कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं. गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी. गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. मालूम हो कि इन दिनों देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं.

सौरव गांगुली  को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे. उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था. बीसीसीआई  के एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया. उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है.’’ गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी. उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे.

0
14660 views