logo

मध्य प्रदेश के पांच प्रसिद्ध मंदिर जहाँ दर्शन मात्र से ही बन जाती हैं तकदीर महाकालेश्वर महाकालेश्वर मंदिर भारत के

मध्य प्रदेश के पांच प्रसिद्ध मंदिर जहाँ दर्शन मात्र से ही बन जाती हैं तकदीर

महाकालेश्वर

महाकालेश्वर मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर का वर्णन  पुराणों, महाभारत  और कालिदास जैसी रचनाओं में भी पढ़ने को मिलता है. उज्जैन शहर में स्थित मंदिर  के बारे में यह कहा जाता है कि  यहां आकर दर्शन करने मात्र से ही भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

काल भैरव मंदिर

भगवान काल भैरव को समर्पित यह मंदिर उज्जैन शहर में स्थित है.  इस मंदिर की विशेषता के बारे में बात करें तो कहा जाता है कि यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान भैरव पर मदिरा चढ़ाई जाती है. जो लोग महाकाल मंदिर के दर्शन करने आते हैं मैं आसानी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं क्योंकि यह मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ब्रह्मा मंदिर

ब्रह्मा का मंदिर  खजुराहो  के सागर किनारे पर स्थित है. जिसके कारण इसका मनोहर दर्श  भक्तों के मन  आनंदित कर देता है. मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में भक्तों मूर्ति स्थापित है लेकिन भक्तों ने इसे ब्रह्मा जी का स्वरूप समझकर  ब्रह्माजी का मंदिर कहना शुरू कर दिया. अगर आप इस मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो आपको भगवान शिव के चतुर्मुख शिवलिंग के दर्शन भी करने को मिल जाएंगे.

भगवान गणेश की सबसे विशाल ऊंची प्रतिमा अगर किसी मंदिर में है तो वह सिर्फ बड़े गणेश जी के मंदिर में है.इसीलिए इसको बड़े गणेश जी का मंदिर कहा जाता है.मल्हारगंज में स्थित है इस मंदिर को उज्जैन के चिंतामन गणेश की प्रेरणा से नारायण दाधीच 120 वर्ष बनवाया था.भगवान गणेश की आराधना करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं.  

लक्ष्मी नारायण मंदिर

लक्ष्मी नारायण मंदिर भोपाल में लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. भगवान हरि और लक्ष्मी जी को समर्पित यह मंदिर कई वर्षों से धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है.इस मंदिर की विशेषताओं के बारे में बताएं तो मंदिर के के भीतर विभिन्न स्थानों पर संगमरमर के पत्थरों पर नक्काशी के जरिए सुंदर आकृति देखने को मिलेंगे साथी इन पर रामायण और गीता के उपदेश भी पढ़ने को मिल जाएंगे.

0
14635 views