logo

डाइट नूरसराय में 8 दिवसीय कार्यशाला का समापन नालंदा(बिहार)। लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा नालंदा जिले

डाइट नूरसराय में 8 दिवसीय कार्यशाला का समापन

नालंदा(बिहार)। लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा नालंदा जिले के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, नूरसराय में यूनिसेफ बिहार के सहयोग से 8 दिवसीय कार्यशाला का आज समापन किया गया। यह कार्यशाला बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित क्षमतावर्धन कार्यक्रम था। जिसमे जिले के 35   जिला सन्दर्भ समूह सदस्यों को  प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिससे निपुण भारत मिशन को सफलता पूर्वक 2026-27 तक के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सके। इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन दिल्ली से निधि काजी, अजय गुप्ता, सहदेव पँवार उपस्थित थे।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, कक्षा शिक्षण प्रक्रिया, शिक्षण सामग्री निर्माण, रोचक शिक्षण गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाया गया ।

189
14643 views
  
113 shares