logo

जरमुंडी प्रखंड के चीर प्रतीक्षित सड़क नोनीहाट बासुकीनाथ कैराबनी पथ निर्माण कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शुक्रवार को किया शिल

जरमुंडी प्रखंड के चीर प्रतीक्षित सड़क नोनीहाट बासुकीनाथ कैराबनी पथ निर्माण कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शुक्रवार को किया शिलान्यास | आदिवासी रीति-रिवाजों के द्वारा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का किया स्वागत, कृषि मंत्री ने नारियल फोड़कर किया शिलान्यास | बताते चलें कि यह पथ 29.590 किलोमीटर जिसकी राशि 7246.710 लाख लागत की यह परियोजना है | कार्यपालक अभियंता दुमका के द्वारा बताया गया | बबलू राम मुखिया संघ अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भले वह जरमुंडी का मंत्री है आज जो कृषि के क्षेत्र में उन्होंने काम किया है वह आज राज्य की जितनी पिछली जो भी समस्याएं कृषि के क्षेत्र में सब का समाधान  बड़ी बारीकी से किया है | आज कृषि विभाग  पूरे राज्य में सबसे आगे दौड़ रहा है| और जिसका परिणाम आपके भी सामने है | कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने संबोधन में बाबा बासुकीनाथ, मां चंचला नोनीहाट,  सिरसा नाथ,वरदानी नाथ,नीमा नाथ, सोमेश्वर नाथ, पांडेश्वर नाथ, सूरज नाथ सभी का आशीर्वाद है कि हम आज इस खुशनुमा माहौल में सिद्धू कानू के क्रांति असली संथाल परगना के नोनीहाट के बंगाली टोला में आपके बीच में मुखातिब सबसे पहले यहां जितने लोग आए हमारी बहन है हमारे बच्चे बड़े बुजुर्ग साथी सहयोगी सबको बादल भैया की ओर से प्रणाम किया  | इस गठबंधन सरकार को लगा आपने बादल पर विश्वास किया आपने हेमंत सोरेन पर विश्वास किया आपने तेजस्वी यादव पर विश्वास किया पूरे राज्य में जनादेश मिला हमें काम करने का मौका मिला हमने पहले भी जब हम विधायक थे तब नोनीहाट अक्सर आते थे लोगों के सुख दुख में शामिल होते थे |  यहां जो भी विकास यह भावना से जुड़ी हुई बातें थी उसको हम दूर करने का हमेशा सकारात्मक पहल करने का प्रयास करते थे| और उसी का नतीजा है जब हम फिर से चुनाव में आए तो नोनीहाट से मुझे परचूर आशीर्वाद मिला मेरा मन गदगद हुआ लोगों का मन गदगद हुआ सब का आशीर्वाद मिला है | पांचवी पास की राजनीति आपका बादल भैया नहीं करता |लेकिन जब भी कहां करते हैं तो सबके बारे में सोचते हैं या वह मेरा वोटर हो या नहीं हो उससे कोई मतलब नहीं है हम काम करेंगे लोगों का आशीर्वाद मिलेगा सम्मान मिलेगा सम्मान करेंगे और आपको भी करना चाहिए जो रोड अभी वर्तमान में पास हुआ जो की नोनीहाट या फिर जरमुंडी का नहीं है | बास्की नाथ में देश-विदेश के लोग आते हैं सभी जगहों के लोग आते हैं आज की रात में हम अपनी श्रद्धा अर्पित करते हम लोग भाग्यशाली है कि हम लोग इस क्षेत्र के निवासी हैं क्षेत्र के सेवक हैं लेकिन बहुत काम करना है लोगों के घरों का काम है आपके गांव के बड़े बुजुर्ग का काम है आपके गांव में पढ़ने वाले बच्चों को काम है सांस्कृतिक काम है सामाजिक काम है धार्मिक काम है सभी काम को करना है |लेकिन जब भी कहां करते हैं तो सबके बारे में सोचते हैं क्या वह मेरा वोटर हो नहीं हो उससे कोई मतलब नहीं है हम काम करेंगे लोगों का आशीर्वाद मिलेगा सम्मान मिलेगा सम्मान करेंगे और आपको भी करना चाहिए जो रोड अभी वर्तमान में पास हुआ देखेंगे बात की ना फिर जरमुंडी का नहीं है बास्की नाथ में देश-विदेश के लोग आते हैं सभी जगहों के लोग आते हैं आज की रात में हम अपनी श्रद्धा अर्पित करते हम लोग भाग्यशाली है कि हम लोग इस क्षेत्र के निवासी हैं क्षेत्र के सेवक हैं लेकिन बहुत काम करना है लोगों के घरों का काम है आपके गांव के बड़े बुजुर्ग का काम है आपके गांव में पढ़ने वाले बच्चों को काम है सांस्कृतिक काम है सामाजिक काम है धार्मिक काम है सभी काम को करना है | अब हमें युवा वर्ग का सहयोग चाहिए | लगातार हमारे घर में गांव में विधवा है 15 साल से विधवा पेंशन नहीं हुआ है | छोटे वर्ग के व्यक्ति को पेंशन नहीं मिलता है, वही अमीर तबके के व्यक्ति को पेंशन मिलता है | उन सब को फायदा मिलने का हमेशा प्रयासरत रहेंगे | उन्होंने कहा कि भविष्य में यह रोड को फोरलेन बनाने पर वार्तालाप चल रही है| भूमि अधिग्रहित करने के लिए एजेंसी को ₹350000000 मुहैया करा दिया गया है| नोनीहाट से बगदाहा फोरलेन हो जाने से आवागमन की सुविधा और अच्छा हो जाएगा | इसके साथ ही उपस्थित ग्रामीणों का समस्या को सुने और बताएं कि यथाशीघ्र समस्याओं का निदान किया जाएगा | उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मैं सभी प्रकार का समस्या का निदान हो रहा है| मौके पर मुखिया अध्यक्ष बाबूराम मुर्मू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रसिक टूडू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह,  सोनारायठारी के प्रखंड अध्यक्ष नजमूल, जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, विक्रम पत्र लेख,सौरव यादव,नरेश यादव, जयप्रकाश झा, दीपक कुमार, कन्हैया कापरी आदि अनेकों  कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

120
14689 views
  
60 shares