logo

महात्मा गोविंदसाहब मठ की संपत्ति पर लगी सयानों की नजर मठ के कथित कोषाध्यक्ष हरिशंकर उर्फ बुलबुली दास एवं कथित स्वयं

महात्मा गोविंदसाहब मठ की संपत्ति पर लगी सयानों की नजर

मठ के कथित कोषाध्यक्ष हरिशंकर उर्फ बुलबुली दास एवं कथित स्वयंभू लीगल एडवाइजर संत विजय द्वारा मेले के दुकानदारों से की जा रही थी अवैध वसूली जिस पर महंथ ने लगाई रोक

बुधवार से मठ महंथ भगेलू दास ने पूर्व प्रधान रवींद्र सिंह की टीम को सौंपा वसूली का जिम्मा, दुकानदारों ने ली राहत की सांस

आलापुर अम्बेडकर नगर - महात्मा गोविंदसाहब की तपोस्थली अहिरौली गोविंदसाहब में स्थित मठ एवं मठ की संपत्तियों पर पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के कुछ सयानों की नजर लग गई है वे लोग मठ की गरिमा को तो ठेस पहुंचाने में ही लगे ही हैं साथ ही साथ मठ की संपत्तियों पर भी अपनी नजर लगाए हुए हैं | मठ महंथ भगेलूदास ने वीरेन्द्र दास आदि साधु - संतों के साथ बुधवार को मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी पीड़ा भी व्यक्त किया | मठ महंथ भगेलूदास के मुताबिक मठ के कथित कोषाध्यक्ष हरिशंकर उर्फ बुलबुली दास एवं स्वयंभू कथित लीगल एडवाइजर संतविजय निषाद द्वारा मेले में आये दुकानदारों से अवैध तरीके से रसीदें काटकर वसूली की गई | उक्त दोनों लोगों ने मठ के खाते में धनराशि भी जमा नहीं किया तथा उक्त धनराशि हड़प लिए | जिसको लेकर दुकानदारों में भी काफी आक्रोश रहा | उन्होंने बताया कि उक्त दोनों लोगों को अब वसूली के कार्य से हटा दिया गया है | बुधवार प्रातः से पूर्व प्रधान रवींद्र सिंह को मठ क्षेत्र की दुकानों से बाकायदा रसीदें काटकर जमीन आवंटन की किराए की धनराशि वसूलने को कहा गया है | बताया जाता है कि मठ के कथित कोषाध्यक्ष हरिशंकर उर्फ बुलबुली दास एवं स्वयंभू लीगल एडवाइजर द्वारा काफी हेराफेरी की गई है | मठ महंथ भगेलूदास मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह पप्पू एवं वीरेन्द्र दास आदि लोगों ने शासन एवं प्रशासन से दोषियों के विरुध्द कार्रवाई किये जाने की मांग किया है |

20
17319 views
  
8 shares