logo

जमशेदपुर  ग्रेजुएट कॉलेज के 28 छात्राओं को किया गया फेल छात्राओं ने किया भूख हड़ताल । जमशेदपुर । ग्रेजुएट कॉलेज

जमशेदपुर  ग्रेजुएट कॉलेज के 28 छात्राओं को किया गया फेल छात्राओं ने किया भूख हड़ताल ।

जमशेदपुर । ग्रेजुएट कॉलेज के बीकॉम की 28 छात्राओं को सेमेस्टर वन में फेल किए जाने पर छात्राओ ने किया विरोध । विरोध में एआइडीएसओ की ओर से कॉलेज गेट पर भूख हड़ताल किया जा रहा है । छात्रा नंदिनी कुमारी ने बताया कि सेमेस्टर वन में माइक्रो इकोनामिक्स इंटरनल की परीक्षा कॉलेज में हुई थी. वे परीक्षा में शामिल भी हुए थे, लेकिन उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है. छात्राओं को जब इसकी जानकारी मिली तब उनकी और से कॉलेज प्राचार्य से भी शिकायत की गयी थी. इसके बाद बताया गया कि इसमें सुधार कर दिया जायेगा. इस बीच कहा गया कि कोल्हान विवि. जाकर आवेदन देना होगा. आवेदन के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. फाईनल रिजल्ट में उन्हें फेल कर दिया गया है ।एआइडीएसओ की नगर सचिव सविता सोरेन का कहना है कि अभी वे कम छात्रों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन आगे चलकर छात्रों की संख्या बढ़ेगी. इधर ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने बताया कि इस विषय को लेकर पुराने एग्जामिनेशन कंट्रोलर से बातचीत भी हुई थी. जल्द ही कुछ समधान निकलेगा

92
14643 views
  
57 shares