logo

मेले में उमड़ी भीड़, बच्चों ने झूलों का लिया आनंद  श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र गोविंद साहब  में मंगलवा

मेले में उमड़ी भीड़, बच्चों ने झूलों का लिया आनंद

 श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र गोविंद साहब  में मंगलवार को लोगों की भीड़ जुटी रही। सुबह से ही मेलार्थियों के आने का सिलसिला यहां शुरू था जो शाम तक जारी रहा। लोगों ने दिनभर मेले में लगीं दुकानों पर खरीदारी की। युवाओं के आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं रहा तो बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया। मेले का प्रसिद्ध मिष्ठान खजला भी अपनी खास जगह बनाए हुए है। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर खरीदारी की।
 मेले में अंबेडकरनगर जनपद के अलावा पड़ोसी जनपदों  से भी श्रद्धालुओं का आगमन यहां होता है। मेले का खास पहलू यह है कि यहां रोजमर्रा के सामानों के साथ कृषि, घरेलू उपयोग के साथ कई अन्य तरह का सामान आसानी से उपलब्ध होता है। इसे देखते हुए लोग इन सामानों की बढ़-चढ़कर खरीदारी भी करते हैं।

2
14669 views
  
3 shares