logo

सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती रीना यादव पूर्व विधान परिषद

सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती रीना यादव पूर्व विधान परिषद सदस्य के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार अनुराग जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री केशव प्रसाद रोटरी अध्यक्ष रविंद्र कुमार जिला बैडमिंटन सन के मोहम्मद मासूम हसन कोषाध्यक्ष मोहम्मद परवेज मुस्तफा भावेश कुमार सुबोध कुमार सचिन कुमार अरविंद कुमार मोहम्मद हैदर मोहम्मद शकील मुजफ्फर तथा मंच संचालन डॉक्टर प्रभाकर सिन्हा के द्वारा किया गया उद्घाटन के पश्चात रीना यादव ने कहा कि खेल भी शिक्षा के साथ बहुत जरूरी है स्वस्थ रहना स्वस्थ समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा कि अब खेल भी करियर का एक अच्छा साधन है खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए शिक्षा पदाधिकारी श्री केशव प्रसाद ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है उन्होंने सभी विद्यालय शारीरिक शिक्षक से नियमित रूप से खेल का अभ्यास कराने का निर्देश दिया एसएस बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा मनोहारी स्वागत गान पेश किया गया तथा डैफोडिल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना तथा मदिरापान से होने वाली बुराइयों के संबंध में नुक्कड़ नाटक पेश किया रीना यादव गुब्बारे का गुच्छा उड़ा कर तथा दीप प्रज्वलित कर खेलों के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की प्रतियोगिता के पर्सेंट एथलेटिक्स में अंडर-17 बालिका 500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चुन चुन कुमारी किसान उच्च विद्यालय धरहरा सिलाओ से द्वितीय स्थान रेशम कुमारी किसान उच्च विद्यालय धरहरा सिलाओ ने एवं तृतीय स्थान स्नेहा कुमारी जेपी इंटरनेशनल स्कूल बियाबानी ने प्राप्त किया प्रतियोगिता के दूसरे इवेंट अंडर 17 बालक 15 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मनजीत कुमार विद्या ज्योति स्कूल भट्टू बीघा एकंगर सराय में तथा दूसरे स्थान पर रोहित राजवीर संत पॉल इंग्लिश स्कूल सर था हरनौत ने एवं तृतीय स्थान राहुल राज संत जोसेफ इंग्लिश एकेडमी खंड अकबर ने प्राप्त किया प्रतियोगिता के तीसरे इवेंट अंडर-19 बालिका 500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सपना कुमारी कन्या उच्च विद्यालय सो सराय द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी संत पॉल इंग्लिश स्कूल सर था हरनौत तृतीय स्थान पर तनीषा कुमारी संत जोसेफ इंग्लिश एकेडमी खंदक पर ने प्राप्त किया आज के दिन दौड़ 100 200 200 815 से 3000 मीटर लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेक चक्का फेंक 4 *री ले कुश्ती की प्रतियोगिता चलेगी यह जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 23 12 2021 तक चलेगी

2
14673 views