logo

लखीमपुर-खीरी 20 दिसम्बर 2021 जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी के अध्यक्ष श्री जंग बहादुर सिंह एड0 की अध्यक्षता एवं महामंत

लखीमपुर-खीरी 20 दिसम्बर 2021 जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी के अध्यक्ष श्री जंग बहादुर सिंह एड0 की अध्यक्षता एवं महामंत्री श्री अजय कुमार पाण्डेय एड0 के संचालन में आज दिनांक 20-12-2021 को जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी एवं कल्याण निधि, जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी का वर्ष 2021 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, तथा, जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी के सम्मानित सदस्य/आडीटर वर्ष 2021 श्री विजय कुमार पाण्डेय एड0 द्वारा भी संघ का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जो आम सभा में उपस्थित अधिवक्तागण द्वारा सर्वसम्पत्ति से पास हुआ। आय-व्यय का लेखा जोखा साथ में संलग्न है। अधिवक्ता कल्याणनिधि खाते से मु0 15,00,000/रु0 (पन्द्रह लाख रूपये) की एफ0डी0आर0 एवं जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी के खाते से मु0 8,00,000/रु0 (आठ लाख रूपये) की एफ0डी0आर0 कुल मु0 23,00,000/रु0 (तेइस लाख रूपये) की एफ0डी0आर0 करायी गयी। साथ ही जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी की कार्यकारिणी द्वारा संघ से व्यय न करके व्यक्तिगत रूप से व्यय वहन किये गये, तथा, कोविड काल में सूझबूझ से की गयी बचत की सराहना की गयी।
 उक्त सभा में जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी के पूर्व अध्यक्ष, परमआदरणीय श्री चन्द्र मोहन वर्मा एड0 के चित्र का अनावरण उनके सुपुत्र श्री अनुराग पटेल एड0 द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अनुराग पटेल एड0 द्वारा जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, तथा, एक-एक कम्बल भेंट किये गये।
 सभा में जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर-खीरी की कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरी शंकर शुक्ल एड0, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सौरभ दीक्षित एड0, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार राज एड0, संयुक्तमंत्री श्री विष्णु गोपाल सक्सेना एड0, श्री मोहम्मद इसहाक एड0, श्री अरविन्द कुमार तिवारी एड0, गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ श्री जय प्रकाश गिरि, श्री मोहम्मद उमर सिद्दीकी एड0, श्री सुधीर कुमार शुक्ला एड0, गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ श्री अनुज कुमार शुक्ला एड0, श्री अरविन्द कुमार सिंह एड0, श्री सिद्धार्थ बाजपेयी एड0 एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राज कुमार त्रिवेदी एड0, श्री राम नरायन त्रिवेदी एड0 श्री योगेश सक्सेना एड0, श्री राकेश कुमार मिश्र एड0 श्री योगेश कुमार सक्सेना एड0 सहित अन्य सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

2
14676 views