logo

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न168 मरीज लाभांवित, 43 का वैक्सीनेशनबनखेड़ी। पुरैना रंधीर के  समाजस

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 168 मरीज लाभांवित, 43 का वैक्सीनेशन।

बनखेड़ी। पुरैना रंधीर के  समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने अपने  पूज्य पिताजी  स्व श्री द्वारका प्रसाद जी की समृति में  निज निवास माँ विजयासन धाम पुरैना रंधीर  में  विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन किया। 
 
जन्मोत्सव  सेवा पखवाड़े के बारहवे  दिन में   निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमे पुरैना रंधीर,सलैया, अन्हाई ,बारछी , डूमर हार के 168 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर,बजन, ब्लड प्रेशर, शुगर ,ब्लड ग्रुप, टेम्परेचर, आदि जांच  कर दवाइयां व मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया व साथ ही वैक्सिनेशन के दोनो डोज भी लगाये गए। 

सर्व प्रथम कन्या पूजन कर पूज्य कर पूज्य पिताजी  के छाया चित्र के सामने  दीप प्रज्ज्वलित कर श्रंद्धाजलि प्रदान की तथा एक अभियान प्रकृति के नाम संस्था के तत्वावधान में पौधरोपण किया

उपरोक्त सेवा कार्य मे  गाडरवारा नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी• एस •चौधरी, बनखेड़ी नगर स्वास्थ्य विभाग से डॉ संदीप  साहू , उप स्वास्थ्य केंद्र से सी एच ओ , साँईखेड़ा से  डॉ नीरज  श्रीवास्तव ,स्वाथ्य विभाग बनखेड़ी के सभी स्वास्थ्य कर्मी , माँ विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियां व स्टाफ, वैक्सिनेशन टीम, एक अभियान प्रकृति के नाम के प्रणेता व पत्रकार कपिल शुक्ला, पत्रकार दिनेश बसेड़िया, अभिषेक बोहरे , गुलाब गुर्जर, अनुज शर्मा  ,  तथा ग्रामवासियो का विशेष सहयोग रहा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता  एस पी  (क्राइम ब्रांच) किरण कुमार उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि    सुरेंद्र  कुमार  बसेड़िया ,  कुंजबिहारी  बसेड़िया के साथ   श्रीलाल उपाध्याय, गोविंद प्रसाद बसेड़िया राजेन्द्र बसेड़िया,सुरेश बसेड़िया , रसिक बसेड़िया , नवीन बसेड़िया, गोपाल उपाध्याय, परषोत्तम तिवारी, श्रवण बसेड़िया, रूपकुमार तिवारी, सुखराम शर्मा , ब्रज भूषण बसेड़िया, अटल बसेड़िया, राघवेंद्र भार्गव ,कैलाश भार्गव , सभी ग्रामवासियो की गरिमामयी उपस्तिथी रही। 

शिविर के आयोजक व संयोजक समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने बताया कि उन्होंने अपने जन्मोत्सव 22 दिसम्बर को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का संकल्प लिया है उसी तारतम्य में देवी,कन्या , वृद्धाओं की सेवा, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन ,कंबल ,

मच्छरदानी, राशन ,अस्पताल परिसर में सेवा आदि कार्य किये जा रहे  है।

0
14635 views