logo

*टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट के खिताब पर उदय माने का कब्जा, दूसरे स्थान पर रहे राशिद खान* जमशेदपुर :

*टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट के खिताब पर उदय माने का कब्जा, दूसरे स्थान पर रहे राशिद खान*

जमशेदपुर :टाटा स्टील और पी जी टी आई के द्वारा 1 करोड़ 50 लाख वाली इनामी राशि पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट का का समापन हो गया .अंतिम दिन खेले गए मैच में पुणे के उदय माने ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. पिछले 3 दिनों से चले आ रहे हैं गोल्फ टूर्नामेंट जो गोलमुरी गोल्फ कोर्स और बेल्डीह कोर्स में खेला जा रहा था. जहां देश विदेश के नामी गोल्फर इस टूर्नामेंट में भाग लिया. जहां देश-विदेश के साथ भारत के नामचीन गोल्फर ज्योति रंधावा एसएसपी चौरसिया शुभम कार शर्मा जैसे खिलाड़ी ने हिसा लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और जमशेदपुर गोल्फ क्लब के कैप्टन संजीव पॉल ने विजेता गोफर को पुरस्कृत किया। चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने वाले उदय माने को ट्रॉफी के साथ 22:50 लाख का चेक दिया गया. वही दूसरे स्थान पर रहे राशिद खान को 15 लाख का चेक दिया गया। इधर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर का कनेक्शन गोल्फ के साथ बहुत पुराना संबंध है। एक अच्छा इनीशिएटिव है कि पीजीटीआई के साथ पार्टनरशिप है। और जमशेदपुर में सबसे बेस्ट गोल्फ कोर्स है। जो जमशेदपुर मैं हर साल खेल जा रहा है और जमशेदपुर में बहुत सारे यंगस्टर गोल्फर हैं । काफी युवा गोल्फ खेल रहे हैं और जमशेदपुर में दो-दो गर्ल्स कोर्स है जमशेदपुर में और भी सपोर्ट फैसिलिटी है तो मेरा युवा गोल्फर आगरह होगा कि यह सारे फैसिलिटी का फायदा उठाएं।
इधर खिताब पर कब्जा जमाने वाले उदय माने ने कहा टाटा स्टील को धन्यवाद जो इस तरीके का टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। जहां देश-विदेश के कई गोल्फर ने हिस्सा लिया साथी कहां मैच के दौरान काफी अच्छा बैटल रहा राशिद खान के साथ।

0
14662 views
  
1 shares