logo

अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई न होने पर पत्रकारों में दिखा भारी रोष। बाबागंज(बहराइच)। पत्रकार से अभद्रता के

अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई न होने पर पत्रकारों में दिखा भारी रोष।

बाबागंज(बहराइच)। पत्रकार से अभद्रता के मामले में कार्यवाही न होने पर पत्रकार संगठनों में काफी आक्रोश। शिक्षक के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर कार्रवाई करने की मांग की। आज ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के बाबागंज बाजार के श्री राम प्यारे इंटर कॉलेज में पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, रिपब्लिकन पत्रकार एसोसिएशन आदि सगंठनो ने
सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष भुवन भास्कर वर्मा की अध्यक्षता में  एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सदस्यों ने और संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की, वहीं शिक्षक द्वारा दी जा रही पत्रकार पर धमकी की भी कड़ी निंदा करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी व अन्य संगठनों से की गयी है। मालूम हो कि  विकास खंड नवाबगंज के उच्चप्राथमिक विद्यालय नरैनापुर प्रथम  में अनियमितता की शिकायत पर समाचार कवरेज करने गए पत्रकार राजू वर्मा के साथ शिक्षक विक्रम सिंह ने काफी अभद्रता की व जानमाल की धमकी दी जिसकी शिकायत पत्रकार ने जिला  अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी से की लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे शिक्षक पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। जिस संबंध में आज यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में रावेंद्र शर्मा,  रूद्र प्रताप मिश्रा, मो0 असरार सिद्दीकी, धीरेंद्र शर्मा, अंजली सिंह, संजय गुप्ता, बनारस गिरी, इस्माइल अंसारी ,जिब्राइल खान, प्रीतम सिंह, जमील अंसारी, लवकुश वर्मा, कादीर खान, विनोद गिरी, मोहम्मद अकील, अखिलेश, नईम खान, संतोष कुमार मिश्रा,  श्याम कुमार मिश्रा, अशोक कुमार पाठक, छोटकऊ, अश्फाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

47
14659 views
  
53 shares