logo

आदित्य पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट गोरखपु

आदित्य पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता

संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट

गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्र झगहां के नौनिहालों का आधार बना रहे आदित्य पब्लिक स्कूल में आज पुरस्कार वितरण के साथ दो दिनों का खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। स्कूल प्रबंधक संजय सिंह एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुए खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पुर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय रहे।
पुरस्कार वितरण के बाद बच्चों को सम्बोधन में मुख्य अतिथि राज अनन्त पाण्डेय द्वारा अपने ओजस्वी वाणी से उर्जा का संचार कर दिया गया। उन्होंने टिप्स देते हुए बच्चों को बताया कि यदि आप अपने कार्य के प्रति जागरूक रहते हैं तो आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उत्तम शिक्षा देने के लिए उनके द्वारा स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया गया।
दुसरे दिन के आज कार्यक्रम में कबड्डी दौड़ क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल आज खेल संपन्न हुआ। 200 मीटर रेस में कक्षा 6 7 8 से एलो हाउस के निखिल कुमार तथा छात्राओं में येलो हाउस की अर्चना विजेता रही। कक्षा 9 10 11 12 के छात्रों में ग्रीन हाउस के विवेक यादव विजेता रहे तथा रेड हाउस की छात्रा प्रिया साहनी ने जीत हासिल की। 400 मीटर रेस में ब्लू हाउस के सौरव राय तथा 100 मीटर रेस में खुशी सिंह ग्रीन हाउस की विजेता घोषित हुई। छात्राओं की कबड्डी रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच हुआ जिसमें ग्रीन हाउस की अमृता महिमा खुशी राधिका रूपाली प्रिया विजेता घोषित हुई । बालीवाला रेड और ब्लू हाउस के बीच हुआ जिसमें ब्लू हाउस की टीम अभय शुभम आनंद सौरभ विवेक आर्यन रोहित की जीत हुई। रिले रेस में ग्रीन हाउस के अभिषेक विवेक शिवप्रसाद तथा आजाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में ग्रीन हाउस और यलो फाइनल में पहुंचे जिसमें ग्रीन हाउस के विवेक यादव कैप्टन अभिषेक आजाद इरफान अंकित शिवप्रसाद आशीर्वाद रोहित राकेश विजय हरेंद्र विजयी हुए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा और विद्यालय प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट से बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को साल देकर सम्मानित किया गया।

18
14671 views
  
16 shares