logo

डीएम की अध्यक्षता में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन पेंशनर्स की समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये : डी

डीएम की अध्यक्षता में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन

पेंशनर्स की समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये : डीएम

लखीमपुर खीरी 17 दिसंबर 2021। शुक्रवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार के संयोजन से कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने की।

इस अवसर पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पेंशनर्स दिवस की शुभकामनाएं देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा पेंशनर की सभी समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये, उन्होनें सभी विभागों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त के बाद पेंशन तत्काल बनायी जाये, जिससे पेंशनर को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने जनपद स्तर की पेशर्नस की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम में पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण, पारिवारिक पेंशन संबंधी नवीन जानकारी, ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र की जानकारी व पेंशनर संघ द्वारा उपलब्ध कराए सुझावों पर गहन मंथन हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से बैकों द्वारा पेंशन भुगतान करने में उन्हें सुविधा प्रदान की जायें, विभागों द्वारा पेंशन बनाने में हीलाहवाली न की जाये, बैंकों में पेंशनर्स हेतु एक दिवस निर्धारित किया जाए सहित तमाम मांगे उपस्थित पेंशनरों द्वारा उठायी गई। उपस्थित पेंशनरों ने अपनी समस्याओं के संबंध में प्रार्थना दिये, जिन्हें वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा त्वरित निस्तारण करने का आश्वसन दिया। अंत में वरिष्ठ कोषधिकारी ने धन्यवाद दिया।

डीएम ने पेंशनर्स को दी ईवीएम को जानकारी
कलेक्ट्रेट में आयोजित पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद पेंशनर्स को आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट) की बारीकियां बताई। डीएम के समक्ष पेंशनर्स ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में जहां एक ओर मतदान करके देखा। वहीं दूसरी तरफ वीवीपैट मशीन की स्क्रीन पर अपने डाले गए वोट का पर्ची भी देखी। 

वरिष्ठ पेंशनर्स हुए सम्मानित 
डीएम ने वरिष्ठ पेंशनर एवं पेंशनर संगठन के पदाधिकारी राम कुमार श्रीवास्तव, राम गोपाल अवस्थी, श्रीपाल शुक्ला, विजयपाल मिश्रा, राम कुमार बरनवाल, राजेश्वर सिंह, जयपाल सिंह, हसीब अहमद, जगत नारायण शुक्ला, चंद्रशेखर मिश्रा, कौशल किशोर अवस्थी एवं सियाराम गुप्ता को शाल भेंट करके सम्मानित किया।

इनकी रही मौजूदगी 
एसीएमओ डॉ अश्विनी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक हरिकेश बहादुर, उप्र पेंशनर्स कल्याण संस्था के अध्यक्ष केके अवस्थी, रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रशेखर, महामंत्री ईश्वर दत्त मिश्रा, सेनि डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश चंद्र, उप्र सेवानिवृत्त विद्युत पेंशनर्स परिषद के अध्यक्ष सीबी लाल, महामंत्री आरके श्रीवास्तव, उप्र सेनि पुलिस कल्याण संस्था अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, उप्र सेनि कल्याण परिषद अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सेनि माध्यमिक शिक्षण संघ कल्याण परिषद अध्यक्ष कमाल अहमद अंसारी, महामंत्री नमो नारायण उप्र सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसिएशन से राम कुमार सहित काफी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।

21
16484 views
  
6 shares