logo

चंडीगढ़-लुधियाना मेन हाईवे पर लुधियाना के वीर पैलेस चौंक के निकट आज शाम को एक कार सवार हादसे में बाल-बाल बचा। महिंद्रा क

चंडीगढ़-लुधियाना मेन हाईवे पर लुधियाना के वीर पैलेस चौंक के निकट आज शाम को एक कार सवार हादसे में बाल-बाल बचा। महिंद्रा की बोलेरो पिक्कप गाड़ी पर लोहे की तकरीबन 20 फुट लंबी पाइपें रखी हुई थी, जो समराला चौंक की तरफ जा रही थी। तो रास्ते में वीर पैलेस की लाइटों पर लाल लाइट थी। जहां सभी वाहन रुके हुए थे। जब महिंद्रा गाड़ी वाले ने ब्रेक लगाई तो उसकी गाड़ी से लोहे की पाइपें आगे की तरफ नीचे गिर गई। जो आगे खड़ी वैगनआर गाड़ी में जा धसी। जिस कारण गाड़ी की डिग्गी अन्दर को धस गई और गाडी़ का शीशा टूट कर चूर-चूर हो गया। वैगनआर गाड़ी में अकेला चालक ही था और  वह बाल-बाल बच गया।

इस एक्सीडेंट के बाद चंडीगढ़ लुधियाना मेन हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया। मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने पहुंचकर बनती कारवाई की और जाम को खुलवाया। लेकिन वहां पर मौजूद लोग सरकार से मांग कर रहे थे कि सरकार ऐसी गाड़ियां चलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे जो सड़क पर मौत लिए घूमती हैं।

2
14658 views