logo

कोटेदार पर ग्राहकों ने कम राशन देने का लगाया आरोप। ग्राम पंचायत मुडौल में कोटेदार लगा रहा है सरकारी राशन लेने वालों क

कोटेदार पर ग्राहकों ने कम राशन देने का लगाया आरोप।

ग्राम पंचायत मुडौल में कोटेदार लगा रहा है सरकारी राशन लेने वालों को चूना।बताया गया है कि गांव के कोटेदार मनोज प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद फ्री में राशन बांटा जा रहा है यह कोटेदार सभी को 10 -10 किलो ग्राम राशन दे रहा है जबकि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो गल्ला मिलता है। गांव की महिला बिध्या देवी पत्नी बालक राम,तारावती पत्नी सोनपाल व फूलमती पत्नी प्यारेलाल एवं गंगा देवी सहित तमाम महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार हम लोगों को यह कह कर 10-10 किलो ग्राम राशन दे रहा है कि यह फ्री मैं राशन मिल रहा है पैसों वाला जब राशन मिलेगा तब आपको 35 किलो राशन दिया जाएगा वही गंगा देवी ने बताया कि उसको राशन तो मिला लेकिन राशन में इस बार 1 किलो ग्राम रिफाइंड 1 किलो ग्राम नमक 1 किलो ग्राम चना बांटा जा रहा है कोटेदार अपने चहेतों को यह सामान दे रहा है जबकि मुझे रिफाइंड नहीं दिया गया बताते चलें की अंतोदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो राशन सरकार की ओर से दिया जाता है।

3
14676 views
  
1 shares