logo

साल 2027 तक नए रुप में दिखेगा टाटा जू, अगले साल मार्च से मरीन ड्राइव की ओर से होगा प्रवेश द्वार जमशेदपुर: जमशेदपुर

साल 2027 तक नए रुप में दिखेगा टाटा जू, अगले साल मार्च से मरीन ड्राइव की ओर से होगा प्रवेश द्वार

जमशेदपुर: जमशेदपुर का टाटा जू साल 2027 तक नए रंग रुप में दिखेगा. इसके लिए टाटा जू ने टाटा स्टील को प्रस्ताव भी भेज दिया है. इसके अलावा मार्च 2022 तक मरीन ड्राइव की ओर से जू का प्रवेश द्वार की शुरुआत हो जाएगी. मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए टाटा स्टील जू के डायरेक्टर विपूल चक्रवर्ती ने कहा कि कोरोना काल में लगभग डेढ़ साल तक जू  के बंद होने के बाद अक्टूबर माह से जू को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस दौरान सेंट्रल जू ऑथोरिटी की गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है जिसके तहत जू में आने वाले लोगों को मास्क पहनना जरुरी है और गेट के सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है. जू से जुड़ी हर रिपोर्ट तीन माह में एक बार सेंट्रल जू ऑथेरिटी को भेजी जाती है. जू के बंद होने के पहले भी जू में हर दिन लगभग 1500 लोगों की आवाजाही होती थी और आज भी इतने ही लोग जू घूमने आ रहे है. जू में बोटिंग की शरुआत नहीं कि गई है, इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.  उन्होने बताया कि साल 2027 तक जू में कई सारे बदलाव होने है. जिसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसके जू के कुछ जानवर पार्क और गार्डेन एरिया में शिफ्ट होंगे. अभी पार्क में जानवरों के लिए कोई थीम नहीं है पर प्रस्ताव के तहत हर जानवर को थीम के तहत रखा जाएगा. जैसे रेप्टाईल सेक्शन में सांप, घड़ियाल, मगरमच्छ आदि रहेंगे वहीं हर तरह के जानवरों को अलग अलग रखा जाएगा. फिलहाल जू में 400 से ज्यादा जानवर मौजूद है. 

बंद के बाद जानवरों के व्यवहार में आया थोड़ा बदलाव
जू की देखरेख करने वाले डॉ संजय महतो ने बताया कि कोरोना काल में डेढ़ साल तक जू बंद था इस दौरान जू के जानवर लोगों को नहीं देख पर रहे थे. हालांकि इस बीच जानवरों को केयरटेकर द्वारा देखा जा रहा था फिर भी जानवरों में कुछ मायूसी देखी जा रही थी. वहीं जू के खुलने के बाद उनके व्यवहार में इतना बदलाव नहीं आया है. 

पार्क के रास्ते जू में नहीं कर पाएंगे प्रवेश, मरीन ड्राइव की ओर बनेगी पार्किंग
विपूल चक्रवर्ती ने बताया कि मार्च 2022 तक मरीन ड्राइव की ओर से नया प्रवेश द्वारा बन जाएगा. पार्क की ओर बने प्रवेश द्वारा को सर्विस गेट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. नए प्रवेश द्वार में लोगों को पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी.

5
14651 views
  
1 shares