logo

नहटौर । सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह जी की याद में शनिवार की शाम को सिक्ख समुदाय के तत्वावधान में भव्य नगर कीर्तन निकाला

नहटौर । सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह जी की याद में शनिवार की शाम को सिक्ख समुदाय के तत्वावधान में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।

नगर कीर्तन से पूर्व गुरुद्वारे में गुरुवाणी , पाठ, और विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया था। जिसमे सैकड़ो श्राद्धलुओ ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। उसके उपरांत नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारे के पास से हुई। नगर कीर्तन में पंच प्यारों की अगुवाई, एक्स आर्मी शेरे पंजाब पाइप बैंड, सड़कों को साफ करती सिक्ख समुदाय की महिलाओं, सुंदर-सुंदर करतब दिखाते सिक्ख समाज के युवकों, बैंड बाजो की मधुर मन को मोह लेनी वाली धुनों ने देखने वालों को मंत्र मुग्ध किया।

नगर कीर्तन अपने निर्धारित मार्ग मोहल्ला चौधरियान,मैन बाजार,एजेंसी चौक, जोशियांन,से गुजरते हुए वापस गुरुद्वारे पर जाकर सम्पन्न होगा। समाचार भेजे जाने तक नगर कीर्तन जलूस जारी था।

4
14705 views