Founder Pic MAHESH SHARMA
Founder/ National President
All India Media Association

Editor- "Jagat Vichar" News Paper
Editor- "Bhor Ka Ujala" News Paper


ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन के उद्देश्य
  1. ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन मीडिया हाउस (इलैक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, रंगमंच, सोशल मीडिया) तथा उनमें कार्यरत या इनसे जुड़े समस्त मीडिया कर्मियों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

  2. आइमा जनता और सरकार के बीच सेतु बनकर जन-जन की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

  3. जन-जन की आवाज अर्थात देश के हर नागरिक की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाना तथा उन समस्याओं के निदान के लिए शासन-प्रशासन से निरंतर सवाल करना आइमा का मुख्य उद्देश्य है।

  4. आइमा का उद्देश्य लोकतंत्र में अन्य तीन स्तंभों (विधायिका, कार्यपालिका तथा न्यापालिका) की तरह चौथे स्तंभ 'मीडिया' में कार्यरत कर्मियों को भी आर्थिक, स्वास्थ्य, सुरक्षा के वही अधिकार मिलने चाहिएं जोकि उक्त तीनों स्तंभों के कर्मियों को मिलते हैं क्योंकि मीडिया कर्मी भी राष्ट्र के विकास में अपना पूर्ण योगदान देते हैं।

  5. सरकार प्रिंट मीडिया को आर्थिक संकट से बाहर निकाले। सभी अखबारों को समुचित विज्ञापन दे ताकि वह सुचारू रूप से तथा गुणवत्ता के साथ निरंतर प्रकाशित होते रहें और उन्हें स्वयं के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए ऋण इत्यादि न लेना पड़े।

  6. आर्थिक संकट से जूझ रहे अखबारों के ऋणों को माफ किया जाए तथा उन्हें आर्थिक पैकेज देकर उनकी मदद की जाए।

  7. सभी ऑनलाइन न्यूज (वैब पोर्टल्स, यू- ट्यूब चैनल्स, एप्स आदि) को सरकारी मान्यता मिलनी चाहिए तथा प्रतिमाह सरकार से पर्याप्त विज्ञापन मिलने चाहिएं ताकि वह बिना किसी आर्थिक समस्या के आम जन मानस की समस्याओं को आसानी से सरकार एवं जनता तक पहुँचाते रहें।

  8. आइमा पूरे देश में राष्ट्रीय, राज्य, मण्डल, जिला, महानगर, नगर, तहसील, वार्ड, ग्राम तथा आदिवासी क्षेत्र तक कार्यकारिणी गठित करने की ओर अग्रसर है।

  9. मीडिया अथवा अन्य समाज सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान दे रहे समाज सेवियों को सम्मानित करना आदि।